
होली के बाद पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने व गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें
डीजे न्यूज, हाजीपुर: होली के उपरांत पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से देश के प्रमुख शहरों के लिए खुलने/गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों का विवरण –
पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें:- गाड़ी सं. 02525 कामाख्या-आनंद विहार होली स्पेशल (कटिहार-बरौनी-हाजीपुर- पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते) – गाड़ी सं. 02525 कामाख्या-आनंद विहार होली स्पेशल कामाख्या से 28 मार्च, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को 22.45 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 17.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए रविवार को 08.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
गाड़ी सं. 02526 आनंद विहार-कामाख्या होली स्पेशल (डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर- -बरौनी-कटिहार के रास्ते) – गाड़ी सं. गाड़ी सं. 02526 आनंद विहार-कटिहार होली स्पेशल 30 मार्च, 2025 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 17.20 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 07.50 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए मंगलवार को 03.40 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04067 भागलपुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (जमालपुर-किउल-मोकामा- पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 04067 भागलपुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 17 एवं 20 मार्च, 2025 को भागलपुर से 14.30 बजे खुलकर 20.50 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 14.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
गाड़ी सं. 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार स्पेशल (भागलपुर-किउल-पटना-डीडीयू -प्रयागराज के रास्ते) – गाड़ी सं. 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार स्पेशल 17 मार्च, 2025 को मालदा टाउन से 09.30 बजे खुलकर 17.55 बजे पटना जं. रूकते हुए अगले दिन 13.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
गाड़ी सं. 03413 मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल (भागलपुर-किउल-पटना-डीडीयू- प्रयागराज के रास्ते) – गाड़ी सं. 03413 मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल 18 मार्च, 2025 को मालदा टाउन से 07.00 बजे खुलकर 16.15 बजे पटना जं. रूकते हुए अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03417 मालदा टाउन-उधना होली स्पेशल (भागलपुर-किउल-पटना- डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-भुसावल के रास्ते): गाड़ी संख्या 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल 16 एवं 22 मार्च, 2025 को मालदा टाउन से 12.20 बजे खुलकर 20.10 बजे पटना जं. रूकते हुए तीसरे दिन 00.45 बजे उधना पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03425/03426 मालदा टाउन-पुणे-मालदा टाउन होली स्पेशल (भागलपुर-किउल-मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी के रास्ते): गाड़ी संख्या 03425 मालदा टाउन-पुणे स्पेशल 21 मार्च, 2025 को मालदा टाउन से 17.30 बजे खुलकर 22 मार्च 03.25 बजे पटना जं. रूकते हुए 23 मार्च को 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03009 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल (धनबाद-कोडरमा-गया-डीडीयू- प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 03009 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल 16, 20 एवं 24 मार्च, 2025 को हावड़ा से 17.40 बजे खुलकर अगले दिन 00.20 बजे धनबाद, 03.20 बजे गया एवं 07.15 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 22.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03011 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल (धनबाद-कोडरमा -गया-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 03011 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल 19 एवं 23 मार्च, 2025 को हावड़ा से 17.40 बजे खुलकर अगले दिन 00.20 बजे धनबाद, 03.20 बजे गया एवं 07.15 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 22.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू -प्रयागराज-कानपुर-झांसी-उज्जैन-सूरत के रास्ते): गाड़ी संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 18 एवं 25 मार्च तथा 01 अप्रैल, 2025 को कटिहार से 00.15 बजे खुलकर 07.35 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए बुधवार को 18.40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05059 कोलकाता-लालकूंआ स्पेशल (गोरखपुर-थावे-सीवान-हाजीपुर- बरौनी-किउल-झाझा के रास्ते): गाड़ी संख्या 05059 कोलकाता-लालकूंआ स्पेशल 22 एवं 29 मार्च को कोलकाता से 05.00 बजे खुलकर 19.30 बजे हाजीपुर रूकते हुए रविवार को 15.45 बजे लालकूंआ पहुंचेगी।
गाड़ी सं. 04723 बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल (डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते) – गाड़ी सं. 04723 बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल 15 एवं 22 मार्च, 2025 को बीकानेर से 05.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.55 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए तीसरे दिन 03.40 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
गाड़ी सं. 04724 गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल (कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते) – गाड़ी सं. 04724 गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल 17 एवं 24 मार्च, 2025 को गुवाहाटी से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए तीसरे दिन 17.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर स्पेशल (कटिहार-बरौनी-हाजीपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर स्पेशल 19 मार्च, 2025 को डिब्रूगढ़ से 09.10 बजे खुलकर अगले दिन 13.37 बजे हाजीपुर रूकते हुए 19.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल (कटिहार-बरौनी-हाजीपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल 20 मार्च, 2025 को गोरखपुर से 21.30 बजे खुलकर अगले दिन 02.40 बजे हाजीपुर रूकते हुए तीसरेे दिन 10.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।
गाड़ी सं. 05633 नारंगी-गोरखपुर होली स्पेशल (कटिहार-बरौनी-हाजीपुर के रास्ते) – गाड़ी सं. 05633 नारंगी-गोरखपुर स्पेशल 27 मार्च, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को नारंगी से 13.20 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 13.00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।
गाड़ी सं. 05634 गोरखपुर-नारंगी होली स्पेशल (हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते) – गाड़ी सं. 05634 गोरखपुर-नारंगी फेस्टिवल स्पेशल 28 मार्च, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 20.55 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 23.10 बजे नारंगी पहुँचेगी।
गाड़ी सं. 05734 कटिहार-अमृतसर होली स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर के रास्ते) – गाड़ी सं. 05734 कटिहार-अमृतसर होली स्पेशल स्पेशल 27 मार्च, 2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को कटिहार से वृहस्पतिवार को 11.40 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 00.10 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
गाड़ी सं. 09624 फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल (कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र -डीडीयू-प्रयागराज-टुण्डला-जयपुर के रास्ते) – गाड़ी सं. 09624 फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल 20 मार्च, 2025 को फारबिसगंज से 09.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 00.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
गाड़ी सं. 01929 ग्वालियर-पुरी स्पेशल (डीडीयू-गया-कोडरमा-गोमो-आद्रा-कटक के रास्ते) – गाड़ी सं. 01929 ग्वालियर-पुरी स्पेशल 21 एवं 28 मार्च, 2025 को ग्वालियर से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 00.10 बजे डीडीयू रूकते हुए 20.15 बजे पुरी पहुंचेगी।
गाड़ी सं. 01930 पुरी-ग्वालियर स्पेशल (डीडीयू-गया-कोडरमा-गोमो-आद्रा-कटक के रास्ते) – गाड़ी सं. 01930 पुरी-ग्वालियर स्पेशल 15, 22 एवं 29 मार्च, 2025 को पुरी से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे डीडीयू रूकते हुए तीसरे दिन 09.25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।