
होली और रमजान को लेकर पूर्वी टुंडी थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी,धनबाद : होली और रमजान पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर रविवार को पूर्वी टुंडी थाना परिसर में थाना प्रभारी तारीक वसीम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न गांवों के गणमान्य लोगों और कई पंचायतों के मुखियाओं ने हिस्सा लिया।
अवैध शराब, डीजे और जबरन रंग-अबीर पर सख्ती
बैठक में पुलिस प्रशासन ने त्योहारों के दौरान अवैध शराब की बिक्री, डीजे बजाने और जबरन रंग-अबीर लगाने पर पूरी तरह से रोक लगाने की अपील की। थाना प्रभारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का सख्त संदेश – कानून तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
बैठक में थाना प्रभारी ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली और रमजान जैसे पावन अवसर पर सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाएं।
बैठक में ये लोग रहे उपस्थित
बैठक में मुख्य रूप से पुलिस निरीक्षक मो. साजिद हुसैन, प्रभारी अंचल निरीक्षक दिलीप सिंह, मुखिया मो. ऐनुल हक, मुखिया सतीश मुर्मू, संतलाल बाबा, बिपिन दां, सुनील कुमार, अजीत मिश्रा, मनोज महतो, काजल कुमार, ऐनुल अंसारी, सुरेंद्र मंडल, संतोष भगत, कांतलाल मंडल, गिरिलाल किस्कू सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशासन की अपील – सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखें
बैठक के अंत में पुलिस प्रशासन ने सभी से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान यदि किसी को कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
थाना प्रभारी तारीक वसीम ने कहा कि पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और किसी भी अराजक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।