हनुमान मंदिर में चोरी से गांव में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

Advertisements

हनुमान मंदिर में चोरी से गांव में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

डीजे न्यूज, तिसरी,गिरिडीह : तिसरी थाना क्षेत्र के पालमो गांव स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि रात के समय जब गांव के लोग अपने-अपने घरों में सोए हुए थे, तभी चोरों ने सन्नाटे का फायदा उठाते हुए मंदिर का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गए।

चोरों ने मंदिर के अंदर रखे इनवर्टर, बैटरी, साउंड बॉक्स तथा बाजा मशीन सेट चोरी कर लिया। बुधवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है, वहीं इनवर्टर, बैटरी व अन्य उपकरण गायब हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण हनुमान मंदिर परिसर में एकत्र हो गए। इसके बाद गांव के ही किसी व्यक्ति ने तिसरी थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मंदिर का निरीक्षण किया।

ग्रामीणों ने तिसरी थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी का मामला दर्ज कराया तथा जल्द से जल्द चोरी की घटना का खुलासा कर चोरों को पकड़ने की मांग की। इस दौरान मंदिर के पुजारी गुरुदत्त पांडेय, मुखिया इब्राहिम अंसारी, गौतम सिंह, संतोष यादव, दशरथ यादव, अजय तुरी, नारायण शर्मा, कौशल यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top