Advertisements



हनुमान मंदिर की छत ढलाई का काम शुरू,
झामुमो नेता ने डाला पहला गारा
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): जोगता थाना क्षेत्र के पुराना श्यामबाजार में हनुमान मंदिर की छत ढलाई का काम रविवार को शुरू हुआ। झामुमो के कतरास नगर अध्यक्ष सुमित महतो ने कड़ाही उठाकर छत की ढलाई के लिए गारा डालकर शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि धर्म लोगों को नेक राह पर चलने के लिए प्रेरित करता है। भटके हुए लोगों को सही राह भी दिखाता है। धर्म के आश्रय में आकर सभी नेक इंसान बन जाते हैं।
उन्होंने इस तरह के धार्मिक आयोजन में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
मौके पर त्रिलोकी गुप्ता , पंकज सिंह, विशाल चौहान, सूरज गुप्ता, दीपक शर्मा, अनिल मलिकर, दीपक गुप्ता, शुभम गुप्ता उपस्थित थे।
