

हमलावरों के निशाने पर परमेश्वर राय, धनबाद रेफर, ग्रामीणों में आक्रोश
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
जिले के जम्बाद क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह दोबारा हुए हमले में परमेश्वर राय गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर किया गया। घटना में विजय माल्हा भी घायल बताए जा रहे हैं।
परिवार का आरोप है कि टिंकू माल्हा, छोटेलाल मल्हा, गोदमा मल्हा और दीपक मल्हा ने मिलकर हथियार से हमला किया। इस दौरान जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल और गाली-गलौज करते हुए उन्हें घर से निकालने की धमकी भी दी गई। लगातार दो बार हमला किए जाने से परिवार सहमा हुआ है।
मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिली है, आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने भी घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से तत्काल न्याय की मांग की है। वर्तमान में जम्बाद का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, हालांकि पुलिस लगातार हालात पर नजर रखे हुए है।
