

हमें गांधी के सपनों का भारत बनाना है : उपायुक्त रामनिवास यादव
विचार गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह के साथ गिरिडीह में गांधी आगमन के शताब्दी समारोह का समापन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह में गांधी आगमन के शताब्दी समारोह पर मंगलवार शाम को नगर भवन में विचार गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसी के साथ शताब्दी समारोह पर चल रहे कार्यक्रम का समापन भी हो गया। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ बिमल कुमार, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएफओ मनीष तिवारी, झामुमो के जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा, दिल्ली विवि के आयुष चतुर्वेदी, दिलीप मंडल आदि ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
शताब्दी समारोह को लेकर सोमवार को खरगडीहा से पदयात्रा करके पचंबा पहुंचे पदयात्रियों को डीसी ने मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा रविवार को सर जेसी बोस बालिका उवि में शताब्दी समारोह को लेकर बच्चों के बीच हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, भाषण सहित अन्य प्रतियोगिता के विजेता प्रतभागियों को भी पुरस्कार दिया गया। वहीं गिरिडीह के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को भी मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अहम योगदान रहा है। हमें गांधी के सपनों का भारत बनाना है। डीसी ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया में सबसे अच्छा है। कार्यक्रम में जेसी बोस बालिका उवि के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, झामुमो के दिलीप रजक, नुरुल होदा, सोमनाथ केसरी, राजेश सिन्हा सहित कई लोग थे।
