



हमारी संस्कृति, हमारा गौरव-हमारा झारखण्ड : स्कॉलर बीएड कॉलेज में मनाया गया झारखण्ड स्थापना दिवस

इस राज्य के निर्माण के लिए बलिदानियों ने अपनी शहादत दी है : डॉ शालिनी खोवाला
प्रशिक्षुओं ने रंगोली बनाकर सबका ध्यान आकर्षित किया
डीजे न्यूज, गिरिडीह : बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में झारखण्ड स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर काफ़ी धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षुओं ने बडा ही उत्साह के साथ “हमारी संस्कृति,हमारा गौरव-हमारा झारखण्ड” के थीम पर रंगोली बनाकर सबका ध्यान आकर्षित किया।

प्राचार्या ने दी झारखण्ड स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ
इस मौके पर कॉलेज प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने सभी को झारखण्ड स्थापना दिवस एवं चिलर्न्स डे की शुभकामनाएँ दी और कहा कि आज हमसभी झारखण्ड का रजत जयंती मनाने जा रहे हैं यह एक गौरव का क्षण है। इस राज्य के निर्माण के लिए बलिदानियों ने अपनी शहादत दी है और अपनी संस्कृति, विरासत व पहचान को संयोजे रखा। इन्हीं उपलब्धियों का उत्सव मनाने के लिए आज हम सभी यहाँ एकत्रित हुए हैं। यह दिवस भगवान बिरसा मुण्डा (धरती आबा) की जयंती के सम्मान के लिए भी मनाया जाता है।

रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा
तत्पश्चात डॉ शालिनी खोवाला व डॉ हरदीप कौर ने प्रशिक्षुओं द्वारा बनाये गये रंगोली का निरीक्षण किया। जिसमें स्वमी विवेकानंद हाउस को प्रथम, डॉ राधाकृष्णन हाउस को द्वितीय एव रविन्द्रनाथ टेगौर व सावित्रीबाई फूले हाउस को तृतीय पुरस्कार देकर उत्साहित किया गया।

सलाद मैकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
वहीं चिलर्न्स डे के मौके पर डीएलएड के प्रशिक्षुओं को भी सलाद मैकिंग प्रतियोगिता के लिए पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सभी सहायक प्राध्यापकगण, शिक्षकेत्तरकर्मी व प्रशिक्षु छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
