हमारी परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतीक है होली : डॉ. अनुज कुमार

Advertisements

हमारी परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतीक है होली : डॉ. अनुज कुमार

सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मंगलवार को बीएड और डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों ने शिक्षकों के साथ मिलकर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशियां साझा कीं और उत्साहपूर्वक पर्व का आनंद लिया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार, प्रो. कौशल राज, डॉ. ओम प्रकाश राय, डॉ. संजीव सिंह, प्रो. राजकिशोर प्रसाद, प्रो. संदीप चौधरी सहित सैकड़ों प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डॉ. अनुज कुमार ने कहा कि “होली केवल रंगों का त्यौहार नहीं है, बल्कि यह हमारी परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतीक है। यह पर्व जीवन में उमंग और उत्साह भर देता है। लोग इस दिन अपने सभी गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे के प्रति सद्भावना व्यक्त करते हैं।”

प्रशिक्षणार्थियों करण, प्रकाश, शालू, सोनी सहित अन्य ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रंगों के इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के दौरान संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और आपसी भाईचारे का संदेश दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top