
हजारीबाग रोड स्टेशन से आरपीएफ ने जब्त किया दो क्विंटल जावा महुआ
डीजे न्यूज, सरिया(गिरिडीह) : हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर होली पर्व को लेकर आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में ऑपरेशन सतर्क के तहत दो क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया है।
आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरुण राम ने बताया कि बुधवार को वे स्वयं ऑन-ड्यूटी स्टाफ के साथ सुबह 10:00 बजे रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या-1 और 2 के कालका छोर पर प्लास्टिक की पांच बोरियां लावारिस हालत में पड़ी मिलीं।
यात्रियों से पूछताछ के बाद हुआ खुलासा
आरपीएफ ने आसपास मौजूद यात्रियों से बोरियों के संबंध में पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी बोरियों पर दावा नहीं किया। संदेह के आधार पर जब बोरियों की जांच की गई, तो सभी में सूखा हुआ जवा महुआ भरा हुआ मिला।
प्रत्येक बोरी में करीब 40 किलोग्राम महुआ था। कुल पांच बोरियों में दो क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया।
आरपीएफ ने बरामद जावा महुआ को जब्त कर अपने पोस्ट पर लाया। इस संबंध में गिरिडीह उत्पाद विभाग को सूचना दे दी गई है। जल्द ही जब्त सामग्री को उत्पाद विभाग को सुपुर्द किया जाएगा।
आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए सुरक्षा अभियान और अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी अवैध तस्करी या संदिग्ध वस्तुओं पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।