
हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ का चेकिंग अभियान, 18 व्यक्ति पकड़े गए
डीजे न्यूज, सरिया, गिरिडीह :
हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन सरिया पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर में विभिन्न रेलवे अधिनियमों के तहत कुल 18 व्यक्ति पकड़े गए।
चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए लोग
आरपीएफ के अनुसार, पकड़े गए लोगों में शामिल हैं:
– नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ा करने के आरोप में 6 व्यक्ति
– रेलवे प्लेटफॉर्म पर सिगरेट पीने के आरोप में 2 युवक
– दिव्यांग कोच में अवैध रूप से सफर करने के आरोप में 5 व्यक्ति
– अवैध रूप से रेल ट्रैक पार करने के आरोप में 5 लोग
जुर्माना लेकर छोड़ा गया
पकड़े गए सभी 18 लोगों को आरपीएफ पोस्ट हजारीबाग रोड लाया गया, जहां उन्हें रेल यात्रियों की सुविधा से संबंधित रेलवे नियमों के बारे में बताया गया। सभी ने अपनी गलती स्वीकार की और रेलवे दंडाधिकारी धनबाद के समक्ष ऑनलाइन प्रस्तुत किए गए। दंडाधिकारी द्वारा निर्धारित जुर्माने की राशि की वसूली के पश्चात उन्हें मुक्त कर दिया गया।
आरपीएफ का उद्देश्य
आरपीएफ उप निरीक्षक लखन देव सिंह ने बताया कि यह अभियान आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी विश्वनाथ कुमार के निर्देशानुसार चलाया गया था। इसका उद्देश्य रेलवे नियमों का पालन सुनिश्चित करना और यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को बढ़ावा देना है।