Advertisements

हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम की गोली मारकर हत्या
डीजे न्यूज, हजारीबाग : हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक के पास शनिवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी। कुमार गौरव हजारीबाग स्थित अपने अावास से कंपनी की गाड़ी से एनटीपीसी कोयला परियोजना केरेडारी जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनकी गाड़ी को आेवरटेक कर उन्हें गोली मार दी। लेवी के लिए उनकी हत्या करने की बात सामने आ रही है।