हिट एंड रन को रोकने के लिए रखें विशेष निगरानी : अनिमेष रंजन

Advertisements

हिट एंड रन को रोकने के लिए रखें विशेष निगरानी : अनिमेष रंजन

खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी ने की लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को हिट एंड रन से संबंधित लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजेन्द्र प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं सभी ओपी प्रभारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी लंबित हिट एंड रन मामलों की वर्तमान स्थिति, अनुसंधान प्रगति तथा आवश्यक प्रक्रियाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। प्रत्येक थाना से लंबित प्रकरणों का अद्यतन विवरण प्राप्त करते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, ऐसे मामलों में पीड़ित परिवारों को समयबद्ध सहायता प्रदान करने तथा सड़क सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने पर विशेष बल दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ कहा कि लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें, शिथिलता न बरती जाए तथा हिट एंड रन घटनाओं की रोकथाम हेतु संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी एवं गश्ती व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। विशेषकर रात्रि गश्ती को सुदृढ़ किया जाए तथा तेज रफ्तार एवं लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top