हिंदी टिप्पण परीक्षा से शिक्षक मुक्त 

Advertisements

हिंदी टिप्पण परीक्षा से शिक्षक मुक्त 

विगत तीन महीने से रांची जिले के शिक्षकों के वेतन वृद्धि पर रोक की कार्रवाई हुई निष्प्रभावी

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पक्ष को राजभाषा विभाग ने सही माना, शिक्षकों ने संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर को दी बधाई 

डीजे न्यूज, धनबाद : राज्य के सरकारी विद्यालयों को हिंदी टिप्पण परीक्षा में शामिल होने और उत्तीर्ण होने की आवश्यकता नहीं है। कार्मिक,प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग से निर्गत पत्र में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों को अपने कर्तव्य निर्वहन में टिप्पणी लिखने की जरूरत नहीं होती है। इसलिए इन्हें इसकी परीक्षा उत्तीर्ण करने की आवश्यकता नहीं है। कार्मिक विभाग बिहार सरकार के 1987 के पत्र कि प्रति को सभी उपायुक्त को उपलब्ध कराते हुए सोमवार को राजभाषा विभाग के विशेष सचिव द्वारा निकाले गए इस पत्र के बाद रांची जिले के शिक्षकों पर विगत तीन माह से लगी वेतन वृद्धि की रोक अब निष्रभावी हो गई है। पत्र में बिहार सरकार के 1987 के पत्र को ही आधार मानते हुए मामले का निष्पादन किया गया है। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ बार-बार इसी 1987 के पत्र के आधार पर कार्मिक सचिव, शिक्षा सचिव से शिक्षकों के वेतन वृद्धि की रोक को निरस्त करने की मांग करता रहा है।

आज इस विषय पर राजभाषा विभाग के द्वारा स्थिति को पुनः स्पष्ट करने से एक अनचाही समस्या का समाधान हुआ,

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुमार केसरी, महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, प्रवक्ता नसीम अहमद,प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार, दक्षिणी छोटांगपुर प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह,जिला अध्यक्ष सलीम सहाय तिग्गा, योगेंद्र द्विवेदी, विजय मुंडा, भीम सिंह मुंडा, शिव नाथ टोप्पो, अगम लाल महतो, सतीश बड़ाइक, सुमंत लाल प्रकाश दास, शमीम अहमद,इंद्रजीत बैठा, कमलेश कुमार, अभय पाल, कैलेश्वर कोइरी आदि ने कहा है कि राजभाषा विभाग के इस पत्र ने संघ के पूर्व से कहे जा रहे पक्ष को सही माना जबकि तीन माह से शिक्षकों को एक अनचाही परेशानी का सामना करना पड़ा।

विदित हो कि अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने हिंदी टिप्पण एवं प्रारूपण परीक्षा से मुक्ति को लेकर लगातर आवाज बुलंद किया है। उनके नेतृत्व में मांग कि गई कि वित्त सचिव झारखण्ड सरकार अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे। आज झारखण्ड के हजारों शिक्षकों को परीक्षा कि अनिवार्यता मुक्ति मिली।

इसे लेकर शिक्षकों में हर्ष है और संगठन के प्रदेश महासचिव राममूर्ति ठाकुर के आभार प्रगट किया है। साथ ही सरकार को भी धन्यवाद दिया है। आभार व्यक्त करने वालों में संघ के धनबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार, राजकुमार वर्मा, रामलखन कुमार, प्रमोद झा,, राजीव मिश्रा, विजय कुमार आदि शामिल हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top