Advertisements

हिलटॉप कंपनी के समीप विवादित जमीन की मापी शुरू
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
बाघमारा अंचलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को ब्राम्हणडीहा मौज की जमीन मापी का कार्य गुरुवार को शुरू हुआ। इस दौरान बाघमारा अंचल अमीन पेकू टुडू , सूरज कुमार , बीसीसीएल एरिया तीन के भू संपदा विभसग के संदीप झा, सर्वे विभाग के राजीव कुमार रवानी, बलराम महतो, हिलटॉप के कर्मचारी नयन धीवर मौजूद थे। अंचल अमीन पेकू टुडू ने कहा कि जमीन मापी में दो तीन दिन लग सकता है। विदित हो कि धर्माबांध ओपी क्षेत्र अंतर्गत हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी मेंं नियोजन की मांग को लेकर रैयतों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। इसके बाद विवादित स्थल का पुनः नापी किया जा रहा है।