
हिचकोले खाते बाबूलाल पहुंचे पीरटांड़ के चिलगा
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी शनिवार को पीरटांड़ के चिलगा पंचायत के पंदनाटांड़ गांव पहुंचे, जहां जेएमएम के दिवंगत नेता तारा बाबू मराण्डी की छोटी बेटी की शादी समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने तारा बाबू मराण्डी के परिवार से मुलाकात की और भोजन भी किया। उनके साथ नुनूलाल मरांडी, सुरेश साव, अशोक उपाध्याय, सिकंदर हेम्ब्रम, श्याम प्रसाद, चुन्नू कान्त, नवीन सिन्हा, राजेश जायसवाल, अर्जुन हेम्ब्रम और बुधन हेम्ब्रम जैसे लोग मौजूद थे।
हिचकोले खाते हुए पहुंचे मरांडी
बाबूलाल मरांडी का काफिला पंदनाटांड़ गांव की खराब सड़क पर हिचकोले खाते हुए पहुंचा। ग्रामीणों ने चर्चा की कि तारा बाबू मराण्डी के साथ बाबूलाल मरांडी के करीबी संबंध होने के बावजूद उनके घर तक सड़क का निर्माण नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। गांव की सड़क पर वर्षों पूर्व मेटल गिराया गया था, जो आज तक वहीं बिछा हुआ है। लोगों ने इस स्थिति पर चर्चा करते हुए अपनी नाराजगी जताई।