
हेमलाल पंडित पंचतत्व मेंं विलीन, हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से भड़का प्रजापति समाज
विष्णुगढ़ के हेमलाल की बेरमो में पिता के समक्ष गोली मारकर अपराधियों ने की है हत्या, प्रजापति समाज में भारी आक्रोश
डीजे न्यूज, नावाडीह(बोकारो) : भारी आक्रोश के बीच हेमलाल पंडित के पार्थिव शरीर का हजारीबाग के विष्णुगढ़ क्षेत्र के सिरई इलाके में नदी किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर आक्रोश और गम के साथ आज अंतिम संस्कार किया गया जिसमें गोपी प्रजापति, गणेश पंडित, जनक पंडित, अरविंद पंडित, नरेंद्र प्रजापति उर्फ पप्पू, बीरेंद्र पंडित, सुजीत प्रजापति, गोपी प्रजापति, गणेश पंडित, जनक पंडित, अरविंद पंडित समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। इधर 48 घंटे बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से प्रजापति समाज भड़का हुआ है। भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति ने नावाडीह थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। कहा है कि हेमलाल पंडित की हत्या से पूरा प्रजापति समाज मर्माहत है। इस घटना ने प्रशासनिक कार्यविधि पर भी सवाल उत्पन्न कर दिया है। तत्काल इस हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए नहीं तो समाज के लोग उग्र अांदोलन करने को बाध्य होंगे।
इधर प्रजापति समाज के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव प्रकाश कुमार ,धनबाद जिला अध्यक्ष वृंदावन कुमार, महादेव कुमार, अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार,पंकज कुमार,अजित कुमार,लक्ष्मी कुंभकार,माणिक निराला ने हेमलाल पंडित की हत्या की कड़ी आलोचना करते हुए हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है।
अपराधियों ने पिता के समक्ष गोली मारकर हेमलाल की हत्या की थी
बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के नावाडीह-ऊपरघाट मार्ग पर चरकीपहरी में बुधवार देर रात हजारीबाग के विष्णुगढ़ क्षेत्र के सिरई निवासी 52 वर्षीय हेमलाल पंडित की बीच सड़क पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। घटना के वक्त हेमलाल पंडित के पिता तुलसी पंडित भी उसके साथ कार पर सवार थे। हेमलाल और उसके पिता घर बंधनु (घर को प्रेत बाधा से बचाने के लिए की जाने वाली पूजा) व ओझा-गुनी का काम करते थे। दोनों किसी के घर कार से ऊपरघाट जा रहे थे, लेकिन ऊपरघाट पहुंचने से पहले ही चरकीपहरी के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने कार चला रहे हेमलाल की गर्दन में गोली मार दी।