हेमंती देवी को सदर अस्पताल में मिला नया जीवन

Advertisements

हेमंती देवी को सदर अस्पताल में मिला नया जीवन

डीजे न्यूज, धनबाद: झरिया के दुर्गापुर बस्ती निवासी‌ 44 वर्षीय हेमंती देवी पिछले एक वर्ष से असामान्य व अनियमित योनि रक्तस्राव से पीड़ित थीं। इसके कारण उनके शरीर में गंभीर रक्ताल्पता हो गई थी। उनके पति सचीन्द्र भुईंया, एक ड्राइवर हैं, और आर्थिक तंगी के चलते लंबे समय तक उचित इलाज नहीं करवा सके।

इसकी जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि जब सदर अस्पताल और वहाँ पदस्थ वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव कुमार के बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने अस्पताल का रुख किया। डॉ. संजीव द्वारा गहन जांच एवं पूर्व ऑपरेशन जाँच करवाई गई। जिससे यह सामने आया कि हेमंती देवी को गर्भाशय के मुख पर स्थित एक गांठ है।

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, डॉ. संजीव कुमार की देखरेख में उन्हें भर्ती किया गया। दो यूनिट रक्त की व्यवस्था की गई और फिर गांठ को हटाने की शल्य क्रिया तथा तत्पश्चात पेट के रास्ते गर्भाशय को निकालने की शल्य क्रिया सफलतापूर्वक की गई।

इस जटिल सर्जरी को डॉ. संजीव कुमार के नेतृत्व में निश्चेतक विशेषज्ञ डॉ. राज कुमार सिंह, ओटी सहायक मदुसूदन मरांडी और शशि प्रकाश की टीम ने मिलकर किया।

शल्यक्रिया के बाद मरीज की स्थिति स्थिर एवं संतोषजनक है। वहीं हेमंती देवी एवं उनके परिवार ने जिला प्रशासन के साथ सदर अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं प्रबंधन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि आर्थिक तंगी के बावजूद उन्हें यहाँ उचित और सुरक्षित उपचार मिला।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top