

हेमंत सरकार साकार कर रही हर गरीब परिवार अब पक्के घर का सपना : मथुरा 
टुंडी में 302 अबुआ आवास और 33 प्रधानमंत्री आवास का सामूहिक गृह प्रवेश
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : झारखंड की रजत जयंती समारोह के तहत राज्यभर में चल रहे “जन उत्सव सप्ताह” के क्रम में टुंडी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को 302 अबुआ आवास एवं 33 प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों का महा गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टुंडी विधायक एवं सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो उपस्थित रहे। उन्होंने कदैयां पंचायत में दो और रतनपुर पंचायत में एक लाभुक परिवार को आवास की स्वीकृति पत्र और घर की चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया। गृहस्वामियों ने विधायक मथुरा महतो का पारंपरिक तरीके से फूल-माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
विधायक ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास और गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड का हर गरीब परिवार अब पक्के घर का सपना साकार कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक मथुरा महतो ने कोल्हर पंचायत के धावाटांड़ गांव में हाल ही में बिजली तार की चपेट में आकर घायल हुए बसंत कुमार मरांडी को ₹75,000 की सहायता राशि का चेक भी सौंपा।
मौके पर टुंडी बीडीओ विशाल कुमार पांडेय, रतनपुर मुखिया गरीबन बीबी, कदैयां मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी, विधायक के निजी सचिव बसंत महतो, फूलचंद किस्कू, शहादत अंसारी, छुटु अंसारी, आवास समन्वयक गौरी शंकर चौधरी, पंचायत सचिव नीरज सिन्हा, श्रीपति मरांडी, भगीरथ महतो एवं प्रकाश मुर्मू सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे। गांवों में लाभुकों के चेहरे पर नए घर की खुशी और झारखंड की रजत जयंती उत्सव की उमंग स्पष्ट झलक रही थी।