

हेमंत सरकार आदिवासी हितों की रक्षा में पूरी तरह विफल : रविंद्र राय
सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने में जुटी भाजपा, दुमका में कार्यशाला आयोजित
डीजे न्यूज, दुमका : भारतीय जनता पार्टी दुमका जिला इकाई की ओर से आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज अग्रसेन भवन, दुमका में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने की।
इस अवसर पर पूर्व सांसद सह भाजपा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, जिला प्रभारी संजिव जजवाड़े, प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष निवास मंडल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश मुर्मू समेत अनेक पदाधिकारी शामिल हुए।
कार्यशाला के उपरांत आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रविंद्र राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार समाज के अंतिम पायदान तक सेवा पहुँचाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि GST 2.0 आम जनता और व्यापारियों के लिए पारदर्शी और सरल व्यवस्था लेकर आया है, जिससे आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। झामुमो सरकार पर करारा प्रहार करते हुए राय ने कहा कि हेमंत सरकार आदिवासी हितों की रक्षा करने में पूरी तरह असफल रही है। भ्रष्टाचार और परिवारवाद में डूबी यह सरकार संथाल परगना में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों पर मौन है। आदिवासी नेता सूर्या नारायण हांसदा का फर्जी इनकाउंटर इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भाजपा आदिवासी समाज की अस्मिता और अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रही है और आगे भी मजबूती से उनकी आवाज उठाती रहेगी।
