
हेमंत और रामदास सोरेन के विभागों का सदन में सुदिव्य सोनू व दीपक बिरूवा देंगे जवाब
डीजे न्यूज, रांची : झारखंड सरकार ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य कारणों से अनुपस्थिति के दौरान उनके विभागों के विधायी कार्यों के निष्पादन हेतु अन्य मंत्रियों को अधिकृत किया है।
कैबिनेट सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य) द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, रामदास सोरेन के अधीनस्थ विभागों के अलावा मुख्यमंत्री के प्रभाराधीन कुछ विभागों से संबंधित प्रश्न, ध्यानाकर्षण, निवेदन, याचिका, विधेयक और अन्य विधायी कार्यों के उत्तर देने का दायित्व निम्न मंत्रियों को सौंपा गया है
दीपक बिरुवा — निबंधन विभाग एवं विधि विभाग
सुदिव्य कुमार — सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग तथा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
इसके साथ ही 22 जुलाई को जारी अधिसूचना को आंशिक रूप से संशोधित किया गया है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। राज्यपाल के आदेश से जारी इस अधिसूचना की प्रतिलिपि राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव, सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष और संबंधित माननीय मंत्रियों को भेजी गई है, ताकि आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।