

हीरक रोड पर जगह-जगह उभरे गड्ढे, वाहन चालकों की परेशानी बढ़ी, नागरिकों में रोष
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): हीरक मोड़ से कर्माटांड़ होते हुए भुईफोड़ मोड़ तक जाने वाली हीरक रोड की स्थिति काफी जर्जर है। इस रास्ते से गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धनबाद, गोविंदपुर आदि इलाकों तक जाने के लिए यह मुख्य सड़क है। भारी बारिश से सड़क जगह जगह टूट जाने से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। करीब 17 किलोमीटर इस मुख्य सड़क पर क्षेत्र के भीखराजपुर हीरक मोड़ के पास , पहाड़पुर मोड , आमझर स्थित 99 कैंपस के पास , निचितपुर पेट्रोल पंप के पास , गुल्लूडीह , कहालडीह मोड़ , डांगी मोड़, कोलाकुसमा मोड़ समेत दर्जनों स्थानों पर सड़क पर गड्ढे बन ग ए हैं। इन गड्ढे में बरसात का पानी जमा हो जाने से वाहन चालकों को काफी दिक्कतें हो रही है। हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। दुर्गा पूजा एवं दशहरा का त्यौहार नजदीक है। जर्जर सड़क की मरम्मती जल्द नहीं कराया गया तो त्यौहार में लोगों को इसी जर्जर सड़क से हिचकोले खाते हुए गुजरना पड़ेगा। मालूम हो कि बलियापुर- गोविंदपुर रोड स्थित प्रधानखंटा रेल ओवर ब्रिज पर भारी वाहनों का परिचालन प्रशासन द्वारा बंद करवाए जाने के बाद सभी प्रकार की वाहनें इसी हीरक रोड होते हुए गुजरती है। फिलहाल सड़क की जर्जरावस्था से लोगों में रोष है।
