हाथों की स्वच्छता से सेहत की सुरक्षा : मधुपुर में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर चला जनजागरूकता अभियान

Advertisements

हाथों की स्वच्छता से सेहत की सुरक्षा : मधुपुर में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर चला जनजागरूकता अभियान

डीजे न्यूज, देवघर : 

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार आज मधुपुर अनुमंडल के सभी पंचायतों में विश्व हाथ धुलाई दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। यह कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, मधुपुर द्वारा आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जलसहिया एवं एसबीएम कर्मियों ने गाँव-गाँव में जाकर हाथ धोने के महत्व और सही तरीकों की जानकारी दी। विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को हाथ धोने की वैज्ञानिक विधि बताकर उन्हें स्वच्छता और रोगों से बचाव के प्रति प्रेरित किया गया।

जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है ताकि स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़े। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के तहत सभी गाँवों को मॉडल गाँव के रूप में विकसित करने के लिए जनसहभागिता जरूरी है।

इसी क्रम में कार्यपालक अभियंता ने सभी मुखियाओं को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर ग्राम जल स्वच्छता समितियों को सक्रिय किया जाए, और जहाँ जलसहिया का पद रिक्त है, वहाँ ग्रामसभा के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूरी की जाए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top