


















































हाथी प्रभावित परिवारों के बीच मथुरा ने किया कंबल वितरण, शीघ्र मुआवजे के निर्देश 

डीजे न्यूज, टुंडी(गिरिडीह) : टुंडी प्रखंड अंतर्गत बेगनरिया पंचायत के तिलयबेड़ा गांव में हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त हुए परिवारों के बीच शुक्रवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कंबल वितरण कर ठंड से राहत पहुंचाने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने वन विभाग के डीएफओ को निर्देश दिया कि हाथियों द्वारा हुई क्षति का शीघ्र आकलन कर सभी प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द उचित मुआवज़ा उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे इस कठिन परिस्थिति से उबर सकें। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं और राहत एवं पुनर्वास के लिए लगातार प्रयास जारी रहेगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से कामेश्वर सिंह चौधरी, बसंत महतो, सुरेन्द्र सोरेन, धनेश्वर मुर्मू, चौहान हेंब्रम, सुनील सोरेन, विकास महतो, बबलू महतो सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।



