


हाथी के हमले से देवरी के युवक की मौत, वन विभाग ने की पुष्टि

क्षेत्र में बढ़ाई गई निगरानी
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
जमुआ–बेंगाबाद–देवरी क्षेत्र में आज एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति की हाथी के बेहद नजदीक जाकर प्रणाम करने का प्रयास करने पर हाथी की प्रतिक्रिया में मौत हो गई। घटना के बाद वन विभाग ने गहरा शोक प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
वन विभाग की टीमें मौके पर लगातार तैनात हैं और क्षेत्र में मौजूद दो हाथियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गश्ती तेज कर दी गई है तथा स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर स्थिति पर पल-पल नजर रखी जा रही है।
सुरक्षा सर्वोपरि: वन विभाग ने किया सतर्क रहने का आग्रह
विभाग ने स्पष्ट किया है कि मानव-जीवन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। क्षेत्र में गश्त, निगरानी और नियंत्रण उपाय लगातार जारी हैं। आगे की सूचनाएं समय-समय पर साझा की जाएंगी।
जनहित में वन विभाग ने आमजनों से अपील की है कि हाथियों के निकट न जाएं, अफवाहों पर ध्यान न दें और पूर्ण सतर्कता बरतें, ताकि भविष्य में किसी और प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।



