हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत

Advertisements

हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बाघमारा थाना क्षेत्र के भीमकनाली के पास हरिणा – चंद्रपुरा मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई। मृतक का नाम प्रकाश राय (22 वर्ष) है। जानकारी के अनुसार, प्रकाश गुरुवार  सुबह अपनी बाइक से मामा के घर जाने के लिए निकला था। भीमकनाली के पास पहुंचते ही एक अज्ञात हाइवा ने उसकी बाइक को जोरदार धक्का मार दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रकाश को स्थानीय लोगों ने तत्काल अशर्फी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक प्रकाश का पिता रामपदो राय बीसीसीएल ब्लॉक टू के ओसीपी में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में सन्नाटा छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  फिलहाल हाइवा चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हाइवा की पहचान कर चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों के कारण हो रहे सड़क हादसों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने सड़क पर बढ़ते हादसों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top