हैदराबाद में सड़क हादसा: गिरिडीह के लोकाई निवासी बबलू यादव की मौत

Advertisements

हैदराबाद में सड़क हादसा: गिरिडीह के लोकाई निवासी बबलू यादव की मौत

झारखंड एकता समाज के अध्यक्ष जीत यादव ने समाज के सहयोग से पोस्टमार्टम कराकर शव को पैतृक गांव भेजवाया 

डीजे न्यूज, हैदराबाद : हैदराबाद के पोचाराम क्षेत्र में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे ने झारखंड के गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाई ग्राम को गहरे शोक में डूबो दिया। इस हादसे में ग्राम निवासी उदय बबलू यादव की मौत हो गई। बबलू पेशे से ऑटो चालक थे और अपने परिवार की आजीविका का एकमात्र सहारा थे। घर का इकलौता चिराग बुझने की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया।

झारखंड एकता समाज ने संभाला जिम्मा

घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड एकता समाज के अध्यक्ष जीत यादव अपने पूरे दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उनकी अगुवाई में पंचनामा और प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके बाद बबलू यादव के शव का पोस्टमॉर्टम गांधी अस्पताल में कराया गया। समाज की ओर से ही एम्बुलेंस की व्यवस्था कर पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव तक पहुंचाने का काम किया गया। इस दौरान अध्यक्ष जीत यादव के साथ महासचिव विजय, उपाध्यक्ष प्रकाश, शंकर, दिनेश, नगाराम के अध्यक्ष जितेंद्र, मीरपेट अध्यक्ष विकास, मंटू यादव, कमलेश बाबू, सोनू यादव, भागीरथ, गुड्डू सहित कई अन्य समाज के साथी डटे रहे।

यहां हम आपको बता दें कि हैदराबाद में जब भी झारखंड के किसी प्रवासी मजदूर पर संकट आता है तो जीत यादव के नेतृत्व में झारखंड एकता समाज आगे बढ़कर मदद करता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top