हाफिजूल हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें हेमंत : बाबूलाल 

Advertisements

हाफिजूल हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें हेमंत : बाबूलाल 

हेमंत को बताना चाहिए कि वे बाबा साहब के बनाए संविधान से झारखंड को चलाएंगे या हाफिजूल हसन के इस्लामी शरीयत कानून से

डीजे न्यूज, गिरिडीह : नेता प्रतिपक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंत्री हाफिजूल हसन के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। हाफिजूल हसन के बयान में कहा गया था कि मुसलमानों के एक हाथ में शरीयत और दूसरे में संविधान रहता है, जिस पर मरांडी ने हेमंत सरकार को घेरा है।

बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को गिरिडीह में प्रेस वार्ता कर कहा कि जेएमएम और कांग्रेस का संविधान प्रेम कहां गया है? उन्होंने सवाल उठाया कि हेमंत सरकार और कांग्रेस अब हाफिजूल हसन को मंत्रिमंडल से क्यों नहीं हटा रही है। मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार को बताना चाहिए कि वे बाबा साहब के बनाए संविधान से झारखंड को चलाएंगे या हाफिजूल हसन के इस्लामी शरीयत कानून से।

वक्फ बोर्ड पर बयान

वक्फ बोर्ड को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता दीदी के बयान पर भी बाबूलाल मरांडी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि जो बिल दोनों सदन से पास हो चुका है, उसे लागू होने से अब कौन रोक सकता है। मरांडी ने कहा कि विरोध करने वाले न्यायालय जाएं या कहीं और, लेकिन सच यही है कि बिल पास हो चुका है और इसे लागू होने से कोई रोक नहीं सकता।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top