हड़ताल से चरमराई चंदनकियारी की स्वावस्थ्य व्यवस्था 

Advertisements

हड़ताल से चरमराई चंदनकियारी की स्वावस्थ्य व्यवस्था

डीजे न्यूज, चंदनकियारी(बोकारो) : चंदनकियारी में स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल और चिकित्सकों की कमी ने ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमसिया में मरीजों का इलाज सीएचओ शोभा कुमारी और एक सफाईकर्मी के भरोसे ही चल रहा था।

सीएचओ शोभा कुमारी ने बताया कि वे स्वास्थ्य उपकेंद्र भाराजोड़ी में भी चिकित्सा व्यवस्था संभालती हैं, जहां कोई चिकित्सक पदस्थापित नहीं है। इसके अलावा, उन्हें बरमसिया प्लस टू हाईस्कूल में बच्चों का नियमित जांच और बच्चियों की एनीमिया जांच का भी जिम्मा है। एकमात्र चिकित्सक डॉ. परवेंद्र कुमार रात्रिपाली में चिकित्सा व्यवस्था संभालते हैं। प्रखंड मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष देवाशीष सिंह ने कहा कि बरमसिया पीएचसी का स्वास्थ्य व्यवस्था वर्षों से बदहाल है। कर्मियों के हड़ताल से ज्यादा प्रभावित हुआ है। यह स्थिति बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था की बड़ी चुनौती को दर्शाती है, जहां चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी एक बड़ा मुद्दा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top