Advertisements

हड़ताल को ले भाकपा माले ने निकाली रैली
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध बुधवार को घोषित हड़ताल को सफल बनाने के लिए मंगलवार शाम बलियापुर में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। रैली बलियापुर बाजार के झरिया रोड स्थित किसान संग्राम समिति कार्यालय से निकालकर बलियापुर बाजार के विभिन्न सड़कों का भ्रमण किया। नेतृत्व माले के बलियापुर प्रखंड सचिव गणेश महतो कर रहे थे। संतोष रवानी, काशीनाथ मंडल, देवाशीष पांडेय, विजय राम, भोलानाथ महतो, संजय गोराय, चंदन भूमिहार, चंद्र मोहन महतो, रूपेश भंडारी, दिलीप महतो समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता थे।