
हादसे ने छीन ली पिता की जिंदगी, बेटा घायल
देवघर में स्कूल बस की लापरवाही से बड़ा हादसा, शहर में आक्रोश
डीजे न्यूज, देवघर : शहर के बंपास टाउन मोहल्ले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका चार वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। संत जेवियर्स स्कूल की बेकाबू बस ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें 37 वर्षीय आलोक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र अर्पण आनंद घायल हो गया। बच्चे का इलाज देवघर सदर अस्पताल में जारी है।
आलोक सिंह अपने बेटे को स्कूल छोड़ने स्कूटी से जा रहे थे, तभी तेज गति से आ रही स्कूल बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर स्कूल बस में तोड़फोड़ की और लापरवाही के खिलाफ आक्रोश जताया। मृतक देवघर के करनीबाद मोहल्ले के रहने वाले थे।
लापरवाही से भड़का गुस्सा, जांच की मांग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक नाबालिग था, जिसके पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस था और न ही आधार कार्ड। वह तेज रफ्तार में बस चला रहा था, जिससे यह गंभीर दुर्घटना हुई। हादसे में एक टोटो में सवार कई लोग भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने स्कूली बसों की फिटनेस और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाते हुए सभी निजी स्कूल बसों की जांच की मांग की है। वहीं, पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की छानबीन जारी है। मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं और पूरे इलाके में शोक का माहौल है।