

गया पुल रेलवे अंडर ब्रिज का सपना होगा साकार,
सांसद ढुलू महतो की पहल से जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य,
आइआइटी बीएचयू ने परियोजना का वेटेड स्ट्रक्चरल ड्रॉइंग एवं डिज़ाइन तैयार कर स्वीकृत कर दिया: सांसद ढुलू महतो
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद की जनता की एक लंबी प्रतीक्षा अब समाप्त होने जा रही है। गया पुल रेलवे अंडर ब्रिज (RUB), जो वर्षों से धनबाद का एक प्रमुख जनसमस्या और जनता की आवाज़ बना हुआ था, उसके निर्माण कार्य को लेकर एक ऐतिहासिक प्रगति हुई है। धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने गुरुवार को धनबाद रेल मंडल कार्यालय में विस्तृत चर्चा कर इस परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में सांसद ने बताया कि IIT-BHU, वाराणसी द्वारा परियोजना का वेटेड स्ट्रक्चरल ड्रॉइंग एवं डिज़ाइन तैयार कर स्वीकृत कर दिया गया है। उन्होंने रेल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अब अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) और अन्य प्रशासनिक औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि कार्य में कोई देरी न हो और परियोजना जल्द धरातल पर उतर सके।
उन्होंने कहा कि गया पुल का निर्माण न केवल स्थानीय यातायात के लिए जीवनरेखा सिद्ध होगा, बल्कि यह धनबाद की अर्थव्यवस्था, उद्योगों और आम जनजीवन से सीधे जुड़ा हुआ मुद्दा है। इस पुल के बन जाने से जाम की समस्या से राहत, व्यापारिक गतिविधियों में सुगमता और जनसुविधा में व्यापक सुधार होगा।
ढुलू महतो ने बैठक के दौरान धनबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांग पर धनबाद मिठू रोड से भूली के बीच एक नए रेलवे अंडर ब्रिज (RUB) के निर्माण का प्रस्ताव भी रखा। उन्होंने यह भी कहा कि धनबाद जैसे औद्योगिक क्षेत्र में यातायात सुगमता और संपर्क सुविधा विकास की पहली शर्त है, इसलिए कतरास लिलोरी स्थान फाटक और सोनारडीह रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज (RUB) की स्वीकृति भी अत्यंत आवश्यक है। इन दोनों परियोजनाओं के लिए भी उन्होंने तत्काल स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया।
बैठक में डीआरएम अखिलेश मिश्र ने सांसद के सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और यह भरोसा दिलाया कि विभाग की ओर से आवश्यक कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।
सांसद ढुलू महतो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, गया पुल का निर्माण धनबाद की जनभावनाओं से जुड़ा विषय है। इस पुल का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। IIT-BHU द्वारा डिजाइन तैयार कर लिया गया है और सभी आवश्यक प्रक्रियाएँ पूरी होने के बाद छठ पूजा के बाद इस परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा। यह न सिर्फ एक पुल का निर्माण है, बल्कि धनबाद के विकास की नई राह खोलने वाला ऐतिहासिक कदम है। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय क्षेत्रीय विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। जनता की सुविधा, संपर्क और सुरक्षा से जुड़े सभी कार्यों को तेज़ी से पूरा करने की दिशा में ठोस प्रयास जारी हैं।
सांसद ढुलू ने कहा कि धनबाद की जनता ने जिस भरोसे के साथ मुझे संसद भेजा है, उस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास कर रहा हूँ। गया पुल सहित धनबाद की सभी अधूरी परियोजनाओं को पूर्ण कराना मेरा संकल्प है, और यह संकल्प अब साकार होने की दिशा में अग्रसर है।
