गुरुजी और रामदास सोरेन हमारे प्रेरणा के स्रोत : चमेली देवी 

Advertisements

गुरुजी और रामदास सोरेन हमारे प्रेरणा के स्रोत : चमेली देवी 

सूर्य मंदिर परिसर में पौधारोपण एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित

डीजे न्यूज, जामताड़ा : झारखंड आंदोलन के महानायक, झामुमो के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शिबू सोरेन की पुण्य स्मृति में सोमवार को जामताड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण कर गुरुजी के आदर्शों और संघर्षों को याद किया गया।

 

कार्यक्रम का आयोजन झामुमो की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व विधायक स्व. विष्णु भैया की धर्मपत्नी चमेली देवी के सौजन्य से किया गया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक और आमजन कार्यक्रम में शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि गुरुजी सिर्फ एक राजनेता नहीं बल्कि आदिवासी अस्मिता, हक और अधिकार के प्रतीक थे। उनका जीवन झारखंड की धरती और वंचित समाज की बेहतरी को समर्पित रहा। कार्यक्रम में राज्य के दिवंगत शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में रामदास सोरेन का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। सभा को संबोधित करते हुए चमेली देवी ने कहा कि गुरुजी और रामदास सोरेन दोनों ही हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। उनका सपना था कि झारखंड अपनी संस्कृति, शिक्षा और हरियाली के लिए जाना जाए। आज हम पौधारोपण कर उनके उसी सपने को आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर स्थानीय झामुमो कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग मौजूद रहे। मुख्य रूप से आनंद टुडू, मेरी मरांडी, परेश यादव, साकेत सिंह, जीतू सिंह, विजय रवानी, किशोर रवानी, प्रदीप चौधरी और मनोहर राय उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top