गुरुद्वारा प्रबंधक समिति और संस्थाओं को किया गया सम्मानित

Advertisements

गुरुद्वारा प्रबंधक समिति और संस्थाओं को किया गया सम्मानित

डीजे न्यूज, धनबाद: तखत श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार इन्द्रजीत सिंह, धर्म प्रचार सचिव (झारखंड) सरदार गुरजीत सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को बड़ा गुरुद्वारा दीवान हाल धनबाद में विशेष धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया।

यह आयोजन 350वीं श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी एवं भाई दयाला जी की शहीदी को समर्पित जागृति यात्रा के उपलक्ष्य में किया गया। यह यात्रा 17 सितम्बर को तखत श्री पटना साहिब से प्रारंभ होकर देश के नौ प्रदेशों से होते हुए आनंदपुर साहिब (पंजाब) में सम्पन्न हुई।

इस क्रम में 19 और 20 सितम्बर को धनबाद जिले में जागृति यात्रा का सफल आगमन एवं प्रस्थान हुआ था। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों ने यात्रा का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।

समारोह में उन सभी गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों और संस्थाओं को सिरोपा और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस यात्रा के दौरान सहयोग किया था।

सम्मान प्राप्त करने वाली प्रमुख गुरुद्वारा समितियों में बड़ा गुरुद्वारा, निरसा, कुमारधुबी, सिंदरी, झरिया, गुरु नानकपुरा, मटकुरिया, करकेन्द, कतरास, जामाडोबा 2‌ नंबर, 3 नंबर, 4 नंबर, 7 नंबर तथा डिगवाडीह 10 नंबर आदि शामिल है।

ये हुए सम्मानित
रजिंदर सिंह चहल, गुरचरण सिंह माझा, मनजीत सिंह पाथरडीह, सतपाल सिंह ब्रोका, मनजीत सिंह (निरसा), अमरीक सिंह राजेन्द्र सिंह (मटकुरिया), जसप्रीत सिंह रैनो (सिंदरी), हरविंदर सिंह (गुरु नानकपुरा), रविंदर सिंह, सतपाल सिंह, मोनी सिंह, नरेंद्र सिंह आदि हैं।

इस अवसर पर महासचिव सरदार इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत केवल सिख कौम की नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता की रक्षा के लिए थी। उनके त्याग और  बलिदान से हमें यह सीख मिलती है कि अन्याय, अत्याचार, और असत्य के विरुद्ध सदैव खड़ा रहना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी की शहादत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी कुर्बानियाँ सदा मानवता को धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top