
गुरु वीरेंद्र नारायण की स्मृति में सजी सुरों की महफिल, सितार-सरोद की जुगलबंदी ने बांधा समां
राग-रंग और रस में डूबा गिरिडीह, कलाकारों के सुरों पर झूमे श्रोता
डीजे न्यूज, गिरिडीह : शास्त्रीय संगीत के पुरोधा गुरु वीरेंद्र नारायण सिंह की स्मृति में कला संगम के तत्वावधान में रविवार की शाम अधिवक्ता संघ भवन के सभागार में सावन महोत्सव के अवसर पर सुगम संगीत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में शास्त्रीय, सुगम, भजन, गजल, लोकगीत और वादन की विविध प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह का उद्घाटन कला संगम के संरक्षक पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, राजेंद्र बगेड़िया, अजय सिन्हा मंटू, अध्यक्ष प्रकाश सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज ताह, सचिव सतीश कुंदन समेत अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों के साथ पंडित शंभू दयाल केडिया एवं कला संगम के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अमेक्षा सिन्हा एवं प्राची की गणेश वंदना से हुई, जिसमें हारमोनियम पर ओरित चंद्रा और तबला पर सुनील लाभ ने संगत की। इसके बाद गिरिडीह की गायन कलाकारों की टीम ने नयनदीप सिन्हा व दिव्यांशु दीप के नेतृत्व में कर्णप्रिय गीत-संगीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। समारोह का मुख्य आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त केडिया बंधु पंडित मोरमुकुट केडिया और पंडित मनोज केडिया की सितार और सरोद की युगलबंदी रही। दोनों ने राग यमन प्रस्तुत कर सभागार में ऐसा जादू बिखेरा कि श्रोता मंत्रमुग्ध रह गए। अधिवक्ता विजय सिन्हा ने गुरु वीरेंद्र नारायण सिंह के गाए एक गीत को सुनाकर गुरु को याद किया, जिस पर तबला संगत गुरुजी के पुत्र रविशंकर सिंह ने दी। इसके अलावा राजीव चंद्रा ने भजन, रूही सिन्हा ने गीत, वीणा भारती ने लोकगीत, पुनकेश ने गजल, शाश्वत मंजरवे ने शास्त्रीय गायन, अचल सिन्हा ने गजल, आराध्या व अक्षांश ने शिवतांडव स्तोत्र, ओरित चंद्रा ने लोकगीत, दयाशंकर सिंह ने गजल, अभिनव आदित्य ने गिटार वादन, नयनदीप सिन्हा, राजीव रंजन, दीवानंद प्रसाद और अजय शिवानी ने गजल और रामकुमार सिन्हा ने बांसुरी वादन कर दर्शकों का मन मोह लिया। तबले पर संगत मशहूर तबला वादक रविशंकर सिंह, सुनील लाभ और दिव्यांशु दीप ने की। समारोह की अध्यक्षता प्रकाश सहाय एवं कार्यकारी अध्यक्ष पंकज ताह ने की, जबकि संचालन सचिव सतीश कुंदन और मनोज कुमार मुन्ना ने किया। कार्यक्रम में रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, शंभू जैन, कला संगम के उपाध्यक्ष अंजनी सिन्हा, सह सचिव सुजय गुप्ता, मदन मंजरवे, सह संयोजक सुनील भूषण, राजेश सिन्हा, मीडिया प्रभारी सुनील मंथन शर्मा, बिनोद शर्मा, नाट्य प्रमुख नीतीश आनंद, देवेंद्र सिंह, अनिल चंद्रवंशी, गोपाल दास भदानी, अजय गुप्ता, शीलधर प्रसाद, इंद्रजीत मिश्रा, दीपक विश्वकर्मा समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।