

























































गुरु पूर्णिमा पर सांसद ढुलू महतो ने चिटाही
धाम में गुरुदेव के चरणों में शीश नवाकर लिया आशीर्वाद
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
गुरुवार को पवित्र गुरु पूर्णिमा के अवसर पर धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने श्री श्री रामराज मंदिर, चिटाही धाम पहुंचकर प्रमुख पुजारी एवं अपने आराध्य गुरुदेव के चरणों में शीश नवाकर शिष्य धर्म का निर्वहन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
सांसद ने कहा कि हमारे जीवन में गुरु का स्थान सर्वोपरि है। गुरु ही वह प्रेरणा स्रोत हैं जो अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। गुरुदेव ने हमें सही दिशा दिखाई, संस्कार दिए, आत्मविश्वास जगाया और जीवन को सफल बनाने का मार्ग प्रशस्त किया।
सांसद ने कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव और नई पीढ़ी को मजबूत संस्कार देने के लिए हमें अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए और उनके बताए आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा का यह पावन पर्व हमें अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके आशीर्वाद से नई ऊर्जा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों, श्रद्धालुओं और समस्त देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सबके सुख, शांति और उन्नति की कामना की।




