

गुमगी में अवैध आरामिल पर चला वन विभाग का बुलडोजर, भारी मात्रा में लकड़ी जब्त
डीजे न्यूज, तिसरी,गिरिडीह :
वन विभाग ने शनिवार को तिसरी प्रखंड के गुमगी गांव में अवैध रूप से संचालित एक आरामिल पर बड़ी कार्रवाई की। गावां प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों और तिसरी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर जेसीबी मशीन से आरामिल को ध्वस्त कर दिया। वहीं मौके से भारी मात्रा में लकड़ी के बोटे जब्त किए गए।
सूत्रों के अनुसार, गुमगी गांव में बीते कई दिनों से अवैध आरामिल संचालित किया जा रहा था। रेंजर अनिल कुमार को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गई। जब टीम मौके पर पहुंची तो गुमगी बाजार की गली में चल रहा अवैध आरामिल पकड़ा गया।
कार्रवाई के दौरान वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर मौजूद मशीन को जेसीबी से कबाड़ में तब्दील कर दिया तथा लकड़ी के बोटों को जब्त कर तिसरी बिट ऑफिस लाया गया।
वन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लकड़ी एवं अवैध माइका कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि तिसरी क्षेत्र से प्रतिदिन अवैध माइका की तस्करी की जा रही है, जिसमें कई माफिया तत्व शामिल हैं।
छापेमारी टीम में प्रभारी वनपाल अभीमीत राज, राजेंद्र प्रसाद, वनरक्षी रणजीत प्रभाकर, रवीश कुमार, शशि कुमार, गौतम दास, सुरेश महतो, सुधीर बेसरा, आलोक मोहन पांडेय, हीरालाल पंडित सहित कई वनकर्मी और पुलिस बल शामिल थे।
