गुजरात में कंपनी के मालिक का विश्वास जीत तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गया था भरकट्टा का सरजू मंडल 

Advertisements

गुजरात में कंपनी के मालिक का विश्वास जीत तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गया था भरकट्टा का सरजू मंडल 

गुजरात पुलिस 12 साल बाद भरकट्टा से गिरफ्तार कर ले गई 

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : गुजरात पुलिस के पदाधिकारी प्रदीप तिवारी एवं अजय सिंह ने भरकट्टा ओपी प्रभारी के सहयोग से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त भरकट्टा ओपी क्षेत्र के पड़र्मनियाँ निवासी शीतो मंडल का पुत्र सरजू मंडल उर्फ सुरजू मंडल है। गुजरात पुलिस अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर भरकट्टा ओपी ले गई, जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई।

प्रविधान के तहत गुजरात पुलिस ने अभियुक्त को अपने साथ गुजरात ले गई है। बताया गया कि अभियुक्त के विरुद्ध गुजरात शहर के सलबतपुर थाना में वर्ष 2013 में तीन लाख रुपये लेकर फरार होने का मामला दर्ज है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त लंबे समय से पुलिस की नजर से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार तलाश कर रही थी।

गुजरात पुलिस के अनुसार अभियुक्त गुजरात में एक कंपनी में काम करता था। इस दौरान उसने कंपनी के मालिक का विश्वास जीत लिया और बाद में तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गया। घटना के बाद कंपनी के मालिक ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई।

अनुसंधान के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अभियुक्त अपने गांव पड़र्मनियाँ में छिपकर रह रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद गुजरात पुलिस ने भरकट्टा ओपी प्रभारी के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को विधिवत रूप से गिरिडीह के न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर गुजरात पुलिस उसे अपने साथ गुजरात ले गई।

अब अभियुक्त को गुजरात न्यायिक न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा, जहां न्यायिक दंडाधिकारी के आदेशानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top