Advertisements


गुजरात के 21 वर्षीय युवक ने जामताड़ा के होटल में की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
डीजे न्यूज, जामताड़ा:

जामताड़ा गांधी मैदान के समीप प्रभात इन होटल के कमरा संख्या 104 में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पाकर जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी एवं जामताड़ा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह होटल पहुंचे और तहकीकात की। मृतक की पहचान गुजरात के पंचमहल जिले के रिंचिया निवासी मेघवाल धर्मेश कुमार (21) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक ने बुधवार दोपहर को प्रभात इन होटल में कमरा लिया था। देर शाम को युवक ने जिन्स पेन्ट के सहारे पंखा में फंदा लगाकर जान दे दिया है। जामताड़ा पुलिस की और से परिवार वालों को भी सूचना दे दी गई है। वहीं फॉरेंसिक टीम भी जांच – पड़ताल कर रही है।
