


गुहीबांध महावीर मंदिर के प्रथम तल की हुई ढलाई, श्रमदान को जुटे श्रद्धालु
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
लगभग डेढ़ सौ साल पुरानी महावीर मंदिर गुहीबांध के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो गया है। मंदिर को आकर्षक और भव्य बनाने के लिए सभी धर्म के लोग तन मन धन से जुट गए हैं। मंगलवार को प्रथम तल की ढलाई में काफी भीड़ देखी गई । क्या बच्चे, क्या बूढ़े, महिलाएं भी श्रमदान करने में पीछे नहीं रही। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भक्ति से मंदिर निर्माण के लिए यथाशक्ति दान पेटी में दान करते देखे गए ।महावीर मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र गोस्वामी ने कहा श्री राम मंदिर निर्माण के बाद कतरास बासियों में भी गुहीबांध महावीर मंदिर का निर्माण करने की प्रेरणा जागी। उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 में द्वार का कार्य शुरू हो गया था, जो आज प्रथम तल की ढलाई तक पहुंच गया है। यह मंदिर आकर्षक और भव्य होगा।
