
ग्रीटिंग कार्ड से लेकर भाषण तक-डीएवी जामताड़ा के बच्चों ने जीता सबका दिल
डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में रचनात्मकता और प्रतिभा का संगम
डीजे न्यूज, जामताड़ा : सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में शनिवार को पाठ्य सहगामी गतिविधियों की श्रृंखला के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता, कलात्मकता और वक्तृत्व कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
पर्ण चित्रण में नन्हे कलाकारों की चमक
एलकेजी-यूकेजी वर्ग के लिए पर्ण चित्रण प्रतियोगिता आयोजित हुई।
एलकेजी : आदित्या कुमारी (प्रथम), शिवयम श्री यादव (द्वितीय), नायसा मरांडी (तृतीय)
यूकेजी : मोहम्मद अली जान (प्रथम), श्लोक पंडित (द्वितीय), तीशा सान्वि टुडू (तृतीय)
राखी पर अभिवादन पत्र निर्माण
कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों ने राखी थीम पर सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बनाए।
अपेक्षा यादव (प्रथम), नंदिनी माजी (द्वितीय), प्रियंक माजी (तृतीय)
गायन प्रतियोगिता में गूंजी मधुर आवाजें
कक्षा 3 से 5 के लिए आयोजित गायन प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ईशानी मालवीय (प्रथम), प्रेम राज (द्वितीय), अभ्रदीप एवं समूह (तृतीय)
पोस्टर निर्माण में रचनात्मकता की झलक
कक्षा 6 से 8 के लिए “आजाद भारत” थीम पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता हुई।
श्रेया भारती (प्रथम), अंकन मंडल व राजराजेश्वर दत्त (द्वितीय), श्रेया गौतम (तृतीय)
स्वतंत्रता संग्राम पर अंग्रेजी भाषण
कक्षा 9 और 11 के विद्यार्थियों ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम विषय पर प्रभावशाली अंग्रेजी भाषण दिए।
आदिला रहमान (प्रथम), अनुष्का आर्यन (द्वितीय), श्रद्धा शर्मा (तृतीय)
प्राचार्य ने दी बधाई
विजेताओं को बधाई देते हुए प्राचार्य डॉ. विजय कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में न केवल कौशल का विकास करती हैं बल्कि उन्हें भारतीय धरोहर और स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के योगदान से भी परिचित कराती हैं। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में प्रभारी प्रदीप्तो दास और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।