गरीबी को मात देकर जेपीएससी में चमके बिरनी के सूरज, स्कूल परिवार ने किया सम्मानित

Advertisements

गरीबी को मात देकर जेपीएससी में चमके बिरनी के सूरज, स्कूल परिवार ने किया सम्मानित

गुरु के आशीर्वाद और कड़ी मेहनत से मिली सफलता, जेपीएससी पास सूरज का सम्मान

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड के कपिलो गांव के सूरज कुमार ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) परीक्षा में प्रशासनिक पदाधिकारी पद पर चयन पाकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सोमवार को संत कोलंबिया प्लस टू उच्च विद्यालय चानो परिवार की ओर से सूरज का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सूरज, कपिलो गांव के द्वारिका यादव और जशोदा देवी के इकलौते पुत्र हैं। आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और कठिन परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया। कार्यक्रम में सूरज ने जैसे ही अपने गुरु और विद्यालय के प्राचार्य महेश यादव के चरण स्पर्श किए, उनकी आंखें खुशी से नम हो गईं।

प्राचार्य महेश यादव, विद्यालय के निदेशक अशोक साव और उप प्राचार्य सुनील यादव ने उन्हें अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया। सूरज ने कहा कि भले ही उन्होंने इस विद्यालय में औपचारिक शिक्षा नहीं पाई, लेकिन गुरु महेश यादव की ट्यूशन से पढ़ाई में मजबूती मिली और सफलता की राह आसान हुई। सूरज ने बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा है तो सब कुछ है, शिक्षा नहीं तो जीवन पशु समान है।” उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों की बातें साझा कीं और विद्यार्थियों को कठिन परिस्थितियों में भी पढ़ाई जारी रखने की प्रेरणा दी।

प्राचार्य महेश यादव ने कहा कि बिरनी जैसे सुदूर इलाके में वर्ष 2025 में एक साथ चार युवाओं का जेपीएससी में प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में चयन होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जो पढ़ेगा, वही आगे बढ़ेगा। वहीं उप प्राचार्य सुनील यादव ने सूरज की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए उनके माता-पिता और पत्नी पूनम देवी को बधाई दी। कार्यक्रम में कपिलो मुखिया मुकेश यादव, शिक्षक रमेश पंडित, शिव शंकर यादव, केदार साव, मनोहर दास, रमेश साहू, विकास यादव, प्रकाश यादव, सौरभ तिवारी, विकास चंद्रवंशी, प्रेमा साहू, बबीता यादव, सपना राणा, शीला शर्मा, प्रीति पंडित समेत कई लोग मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top