
गरीबी की जंग जीतकर बिरनी के सूरज बने प्रशासनिक अफसर
शिक्षा का दूध जो पियेगा, वह शिक्षा का शेर बनेगा : छोटेलाल यादव
सूरज का संघर्ष गांव के हर युवा के लिए प्रेरणा : मुकेश यादव
डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत कपिलो के लिए यह वर्ष ऐतिहासिक बन गया है। कपिलो गांव के द्वारिका यादव और उनकी पत्नी जशोदा देवी के इकलौते पुत्र सूरज कुमार ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा पास कर प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में चयनित होकर न केवल अपने गांव का, बल्कि पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया है।
शनिवार को जिप उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता छोटे लाल यादव सूरज के घर पहुंचे और उन्हें अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने कहा किबिरनी भले ही सुदूर इलाका है, लेकिन यहां शिक्षा की अलख अब जग चुकी है। वर्ष 2025 में बिरनी से चार युवक प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए हैं, जो हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। शिक्षा का दूध जो पियेगा, वह शिक्षा का शेर बनेगा। छोटे लाल यादव ने सूरज की संघर्ष यात्रा को भी सराहा। उन्होंने कहा कि सूरज ने आर्थिक तंगी और सीमित साधनों के बावजूद हार नहीं मानी और निरंतर मेहनत से यह मुकाम हासिल किया।
गांव में रोशनी फैलाई सूरज ने
मुखिया मुकेश यादव ने भी सूरज को बधाई देते हुए कहा कि सूरज ने जिस गरीबी में रहकर जेपीएससी की तैयारी की, वह काबिले-तारीफ है। उन्होंने सूरज के माता-पिता और पत्नी पूनम देवी को भी धन्यवाद देते हुए कहा किसूरज का संघर्ष गांव के हर युवा के लिए प्रेरणा है। हमें उम्मीद है कि वह प्रशासनिक सेवा में रहकर समाज की भलाई करेंगे और आगे की पढ़ाई भी जारी रखेंगे।
गांव में जश्न का माहौल
सूरज की उपलब्धि पर गांव में उत्सव जैसा माहौल है। सम्मान समारोह में बालेश्वर यादव, सूरज मोदी, तालेवर यादव समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे। लोग मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर कर रहे हैं और बच्चों को सूरज के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।