गर्भपात में लापरवाही से महिला की मौत, एस क्लिनिक के बाहर स्वजनों का हंगामा

Advertisements

गर्भपात में लापरवाही से महिला की मौत, एस क्लिनिक के बाहर स्वजनों का हंगामा

डीजे न्यूज, बिरनी,गिरिडीह : गिरिडीह जिले के भरकट्टा ओपी क्षेत्र में अवैध गर्भपात के दौरान हुई लापरवाही से 25 वर्षीय महिला की इलाज के क्रम में रास्ते में मौत हो गई। मृतका के स्वजनों ने जुटहाआम-दोनियाँ स्थित एस क्लिनिक के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

घटना शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे की है। मृतक महिला की पहचान देवघर जिले के सारठ प्रखंड अंतर्गत गंडाजोरी निवासी छोटे लाल पोदार की पत्नी पूनम देवी (25 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया गया कि पूनम देवी दो माह की गर्भवती थी और बीते 7 जुलाई को अपने मायके भरकट्टा ओपी क्षेत्र के कसकुतैया आई थीं।

परिजनों के अनुसार, गुरुवार रात वह जुटहाआम-दोनियां स्थित एस क्लिनिक में गर्भपात कराने गई थीं, जहां एक एएनएम और झोलाछाप चिकित्सक ने बिना किसी मेडिकल जांच के उसका अवैध रूप से गर्भपात कर दिया। रात में ही पूनम की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद शुक्रवार को उसे रेफर कर दिया गया।

स्वजन उसे पहले बरहमसिया स्थित एक निजी क्लिनिक ले गए, जहां चिकित्सकों ने तुरंत गंभीर स्थिति देखते हुए रांची रेफर कर दिया। रांची ले जाते समय रास्ते में हजारीबाग के टाटीझरी के पास पूनम देवी ने दम तोड़ दिया। पूनम देवी की मौत की खबर सुनकर मां विमला देवी सदमे में चली गईं, वहीं पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। घटना से गुस्साए स्वजनों ने शव लेकर एस क्लिनिक के बाहर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, एसआई प्रेमशंकर सिंह, चेरवा मिंज तथा भरकट्टा ओपी के एएसआई आनंदी प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस बीच, एस क्लिनिक संचालक सदाब अंसारी ने खुद पर लगे आरोपों को साजिश बताते हुए कहा कि उनके क्लिनिक में किसी तरह का गर्भपात नहीं किया जाता। वहीं, थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। स्वजनों से लिखित शिकायत मिलते ही उचित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top