ग्रामीणों को बेहतर इलाज देना सरकार की प्राथमिकता : मंत्री चमरा लिंडा

Advertisements

ग्रामीणों को बेहतर इलाज देना सरकार की प्राथमिकता : मंत्री चमरा लिंडा

 

राज्य स्तरीय अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा कल्याण अस्पताल

निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित, 49 मरीजों का सफल ऑपरेशन

डीजे न्यूज, रांची : रांची के तिगरा स्थित कल्याण अस्पताल में शुक्रवार को आयोजित निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए 49 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। इस शिविर में झारखंड सरकार के मंत्री चमरा लिंडा ने शिरकत कर अस्पताल को राज्य स्तरीय अस्पताल के रूप में विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेहतर इलाज देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

रांची के वेलफेयर अस्पताल, तिगरा में शुक्रवार को अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, झारखंड सरकार द्वारा संपोषित एवं टीआरवाई संस्था द्वारा आयोजित भव्य निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को निःशुल्क सर्जरी की सुविधा देना था।

इस अवसर पर अपेंडिक्स, हर्निया, पुरुष एवं महिला नसबंदी, गाँठ, हाईड्रोसील और बवासीर जैसी बीमारियों के कुल 49 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन अनुभवी चिकित्सक कुमार अजय सिंह और संजय कुमार वर्मा सहित नर्सिंग स्टाफ की टीम ने पूरी निष्ठा के साथ किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री चमरा लिंडा ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कहा कि टीआरवाई संस्था द्वारा संचालित यह अस्पताल जल्द ही राज्य स्तरीय अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां प्रतिदिन सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होगी और देश के प्रतिष्ठित डॉक्टरों को टेलीमेडिसिन के ज़रिए जोड़ा जाएगा ताकि ग्रामीणों को राजधानी जैसे इलाज की सुविधा मिल सके।

मंत्री लिंडा ने आगे कहा कि जल्द ही अस्पताल को 50 से 100 बेड तक अपग्रेड किया जाएगा और कार्डियोलॉजी, आर्थोपेडिक, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी और गैस्ट्रोलॉजी जैसे विभाग भी शुरू किए जाएंगे। साथ ही अस्पताल परिसर में चिकित्सक व स्टाफ क्वार्टर, कैन्टीन, गार्ड रूम जैसी सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।

मंत्री ने शल्य कक्ष का उद्घाटन लाल फीता काटकर किया, वार्ड का निरीक्षण किया और सभी 49 मरीजों को पोषण किट और कंबल भी वितरित किए। इस मौके पर संजय भगत (समेकित जनजाति विकास अभिकरण, राँची), प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी रातु, TRY संस्था के सचिव उत्पल दत्त सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

मंत्री लिंडा ने झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत OJT प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों से भी मुलाकात की और कहा कि TRY संस्था और वेलफेयर अस्पताल द्वारा किया गया यह प्रयास “सामाजिक परिवर्तन का प्रतीक” है।

TRY संस्था के सचिव उत्पल दत्त ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में ऐसे और भी निःशुल्क शिविर आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम की सफलता में गौरव कुमार (वित्त निदेशक), निहाल नेथेनियल (परियोजना निदेशक), चंदन कुमार (कार्यक्रम प्रबंधक), राधा सिंह (परियोजना निदेशक), रश्मि केरकेटटा, संदीप कुमार (अस्पताल प्रबंधक) और राहुल कुमार (एडमिनिस्ट्रेटर) का विशेष योगदान रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top