
ग्रामीणों की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, विधानसभा अध्यक्ष से मिले प्रतिनिधिमंडल
डीजे न्यूज, बलियापुर,धनबाद : बलियापुर स्थित सुरुंगा और आसपास के ग्रामीणों ने अपनी जमीन पर जबरन कब्जे और उत्खनन कार्य को लेकर आज गुरुवार को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो से मुलाकात की। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते हुए बीसीसीएल प्रबंधन और एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए।
ग्रामीणों का आरोप है कि बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी ने उनकी रैयती जमीन पर बिना किसी मुआवजे के कब्जा कर उत्खनन कार्य और ओबी डंपिंग शुरू कर दी है। जब किसान इसका विरोध करते हैं, तो कंपनी और प्रबंधन की ओर से उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने और जेल भेजने की धमकी दी जाती है।
ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष से इस अन्याय के खिलाफ हस्तक्षेप करने और उन्हें न्याय दिलाने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष श्री महतो ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही विधानसभा की कमेटी द्वारा जांच कराने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में पंचायत समिति सदस्य रोहित कुमार महतो, लालचंद महतो सहित कई ग्रामीण शामिल थे।