ग्रामीण समस्याओं को लेकर समाजसेवी और महाप्रबंधक के बीच वार्ता

Advertisements

ग्रामीण समस्याओं को लेकर समाजसेवी और महाप्रबंधक के बीच वार्ता

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बीसीसीएल के गोविंदपुर एरिया-3 के महाप्रबंधक कार्यालय में बुधवार को समाजसेवी मो. शहाबुद्दीन ने छाताबाद वार्ड नंबर-2 के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर महाप्रबंधक पीयूष किशोर से वार्ता की।
महाप्रबंधक ने हदहदिया और भंडारीडीह तालाब के निकट नया बोरिंग कर सबमर्सिबल पंप लगाने, जर्जर पाइपों की मरम्मती और शीघ्र जलापूर्ति सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने फिल्टर प्लांट लगाने की भी बात कही। साथ ही डीजीएमएस के निर्देशानुसार ब्लास्टिंग करने और कार्यस्थल के आसपास नियमित जल छिड़काव कर धूलकण कम करने का भरोसा दिलाया। वार्ता में समाजसेवी मो. शहाबुद्दीन के साथ अधिवक्ता तैयब अली, मो. जियाउल हक, मो. निसार, मो. अनवर अंसारी, बाबू मानी, मो. परवेज, मो. अफसर उर्फ छोटू, शौकत अली, मो. भोला, राहत अली, मिस्टर आदिल, फिरोज सिद्दीकी, रवि, धनेश्वर, मंजूर अंसारी, जाहिद अंसारी, जुनैद और सोनू जसीम मौजूद थे। वहीं प्रबंधन की ओर से अपर महाप्रबंधक जयंत कुमार, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अमित कुमार महतो और मैनेजर अमित कुमार शामिल हुए। मो. शहाबुद्दीन ने बताया कि ग्रामीण समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी के बाद ही प्रबंधन ने वार्ता के लिए बुलाया। उन्होंने कहा कि बैठक संतोषजनक रही और उम्मीद जताई कि जल्द ही समस्याओं का समाधान होगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top