



ग्रामीण समृद्धि को गति देने सरकार ने बढ़ाया कदम: करहरबारी पंचायत में लगा परिसंपत्ति वितरण शिविर

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
ग्रामीण विकास को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार गांव-गांव में योजनाओं का लाभ पहुंचाने में जुटी है। इसी कड़ी में गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत करहरबारी पंचायत में आयोजित “आपके अधिकार–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित परिसंपत्ति वितरण शिविर में माननीय मंत्री, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, नगर एवं आवास, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार, श्री सुदीव्य कुमार शामिल हुए।
मंत्री ने मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के तहत परिसंपत्तियों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांवों को मजबूत बनाने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार गरीबों, किसानों, महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को ध्यान में रखकर योजनाएं तैयार कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य लोगों को मान-सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीविकोपार्जन का अवसर उपलब्ध कराना है। ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए राज्य में कई कल्याणकारी योजनाएं तेज गति से लागू की जा रही हैं।
सरकार आपके द्वार — ताकि लाभ से कोई वंचित न रहे
मंत्री ने कहा कि झारखंड के कई सुदूर क्षेत्रों में योजनाओं तक पहुंच बनाना चुनौतीपूर्ण है। अक्सर लोगों को प्रखंड या जिला मुख्यालय तक कई बार चक्कर काटने पड़ते हैं। इसलिए “आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार” अभियान शुरू किया गया, ताकि सरकार स्वयं गांवों में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को हल करे और उन्हें योजनाओं से जोड़े।
उन्होंने आमजनों से सहयोग और सहभागिता की अपील की, ताकि योजनाएं सही लाभुक तक पहुंच सकें और राज्य के विकास को गति मिले।
सेवा का अधिकार सप्ताह: त्वरित समाधान की पहल
मंत्री ने बताया कि “झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011” में सूचीबद्ध सेवाओं का त्वरित निपटारा सेवा का अधिकार सप्ताह के माध्यम से सुनिश्चित कराया जा रहा है। इस दौरान जाति, आय, निवासी प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल-खारिज, भूमि मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि से संबंधित आवेदनों का तेजी से निष्पादन किया जा रहा है।
कृषि और पशुपालन—ग्रामीणों की पूंजी, सरकार दे रही मजबूती
माननीय मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों की पूंजी उनका खेत-खलिहान और पशुधन है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार किसानों और पशुपालकों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है, जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी हो और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बने।
कार्यक्रम में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रमुख, मुखिया, संबंधित विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।



