ग्रामीण-प्रबंधन के बीच बनी सहमति, 24 घंटे के बाद शुरू किया गया सड़क चौड़ीकरण का कार्य

Advertisements

ग्रामीण-प्रबंधन के बीच बनी सहमति,

24 घंटे के बाद शुरू किया गया सड़क चौड़ीकरण का कार्य

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):जयरामपुर कोलियरी में बी आर कंपनी मोड़ के पास सड़क चौड़ीकरण कार्य को ग्रामीणों द्वारा रोक देने से जु़ड़े मामले को लेकर शुक्रवार को बाद विवाद अलकडीहा ओपी में त्रिपक्षीय वार्ता हुई। लगभग दो घंटे तक चली वार्ता में ग्रामीणों की सुविधाओं को क्षति पहुंचाए बगैर सड़क का चौड़ीकरण करने पर सहमति बनी । ओपी प्रभारी अरुणीश रोशन की अध्यक्षता में हुई वार्ता में परियोजना पदाधिकारी एस के सिन्हा ने कहा कि परियोजना में कोयला खनन करने के दौरान वाहनों के आवागमन तथा आम जनता के लिए भी एक ही रास्ता होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।  परियोजना विस्तारीकरण एवं आम जनता की सुविधा के लिए सड़क का चौड़ीकरण कार्य किया जाना अतिआवश्यक है  । वही ग्रामीणों  ने ओपी प्रभारी से कहा कि प्रबंधन आम जनता की सुविधा देने के नाम पर सिर्फ अपना काम निकालने का षडयंत्र करती है। प्रबंधन सड़क चौड़ीकरण की आड़ में स्थानीय मोहल्लों का विस्थापन करने की साजिश रच रही है,जिसे किसी भी कीमत पर होने नहीं देंगे।
दोनों पक्षों के अपने अपने मुद्दे पर अड़े रहने के कारण बढ़ते विवाद को देखते हुए  पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को ध्यान सामंजस्य बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। चौबीस घंटे बाद सड़क चौड़ीकरण कार्य शुरू हो सका। मौके पर प्रबंधक  एस शील, आउटसोर्सिंग परियोजना प्रतिनिधि संतोष सिंह, अमित सिंह, रूपक सिन्हा, दीपक सिंह, रंजीत कुमार पासवान, सहदेव भुइयां, पंकज सिंह आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top