
ग्रामीण चिकित्सकों की मांग विधानसभा में उठाएं विधायक जी
झारखंड ग्रामीण चिकित्सक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक चंद्रदेव महतो से की मुलाकात
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद :
झारखंड ग्रामीण चिकित्सक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो से बड़ादाहा स्थित आवास में मिला। प्रतिनिधियों ने ग्रामीण चिकित्सकों की समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा और इन मुद्दों को झारखंड विधानसभा में उठाने की मांग की।
समस्याओं के समाधान की मांग
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे चिकित्सकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने विधायक से अनुरोध किया कि इन समस्याओं को विधानसभा के पटल पर लाकर समाधान की दिशा में पहल करें ताकि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर हो सकें।
विधायक ने दिया आश्वासन
विधायक चंद्रदेव महतो ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे ग्रामीण चिकित्सकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इन्हें विधानसभा में उठाएंगे और समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
मुलाकात करने वालों में डॉ. नवीन कुमार महतो, राजेश कुमार महतो, रूपेश कुमार महतो, मृत्युंजय महतो, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, विवेक कुमार समेत अन्य ग्रामीण चिकित्सक शामिल थे।