

ग्रामीण भाजपा ने आठ दिव्यांगों के बीच किया मोटर युक्त ट्राई साइकिल का वितरण
एक पखवाड़ा तक पूरे ग्रामीण जिले में लगातार किए जा रहे सेवा के कार्य : ज्ञान रंजन सिन्हा
गोविंदपुर(धनबाद) : भाजपा ग्रामीण जिला ने शनिवार को जगत जननी दुर्गा मंदिर छठ तालाब में रोटरी क्लब धनबाद के सौजन्य से आठ दिव्यांगों के बीच मोटर युक्त ट्राई साइकिल का वितरण किया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के जिला संयोजक ज्ञानरंजन सिन्हा एवं सह संयोजक धरनीधर मंडल ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और कहा कि एक पखवाड़ा तक पूरे ग्रामीण जिला में सेवा के कार्य लगातार किए जा रहे हैं। दिव्यांगों की सेवा महान कार्य है। ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने कहा कि भाजपा समाज के सभी लोगों के लिए सेवाभाव से काम कर रही है। इस अवसर पर रोटरी के पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक कमल संघवी, संजीव बियोत्रा, राजेश पारकरिया, जिला उपाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल, किशन अग्रवाल, आशीष मुखर्जी, मनोज मिश्रा, मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, बलराम साव, तालेश्वर साव, सूजीत चौधरी, बमबम साव, जग्गू साव, कीरिटी रूज, नीतू शंकर,अमित मित्तल, नीरज बूबना, गोविंद राय, बाबू भगत आदि मौजूद थे।
